दूध के पैकेट चोरी करने वाले दो हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

अमर भारती :दुकान के बाहर से दूध के पैकेट चोरी करने वाले दो हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मीडिया में मामला सामने आने पर एसीपी ने इसकी जांच की तो वीडियो सही पाया गया। इसके बाद एसीपी की रिपोर्ट पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया।

19 जनवरी की सुबह गेझा के पास पीसीआर सवार दो सिपाहियों ने एक दुकान के बाहर से दूध के कुछ पैकेट निकाल लिए। दुकानदार को पैसे नहीं दिए न ही दुकानदार ने देखा, लेकिन वहां लगे सीसीटीवी में दोनों हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह और सुशील कैद हो गए। इसके बाद 1 मिनट 41 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसकी जांच सेंट्रल जोन की एसीपी प्रथम तनु उपाध्याय से कराई गई। एसीपी तनु उपाध्याय ने बताया कि जांच में यह घटना सही पाई गई और इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया। दोनों हेड कांस्टेबल गेझा के पास एक्सप्रेस वे पुलिस चौकी पर तैनात थे और पीसीआर ड्यूटी में लगे थे।