बिहार चुनाव में दिख रहा अनोखा रंग, घोड़े-बैंड बाजे के साथ नामांकन

जहानाबाद. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले नामांकन में जहानाबाद में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है.

कोई घोड़े और बैड बाजा के साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं, तो कोई फूल मालाओं और समर्थकों के साथ. लेकिन इन सब के बीच आज नामांकन केंद्र पर एक प्रत्याशी द्वारा अनोखे तरीके से नामांकन कराने पहुंचे.

वही, भारतीय सबलोग पार्टी के घोसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयंत कुमार अपने कंधे पर अपने एक समर्थक को लेकर नामंकन करने पहुंचे.

जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी जयंत कुमार अपने एक समर्थक को कंधे में लेकर निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि इस लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और वो चुनाव जितने के बाद इसी तरह जानता को अपने कंधे पर बैठाकर रखेंगे.

बता दें कि बिहार में चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा भरा जाने लगा है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए नामांकन 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होनी है.

इसको लेकर उम्मीदवार अपनी तरफ से लोगों का मन होने की कोशिश में लगे हुए हैं.