अब भारत कर सकता है माल्या की संपत्तियां ज़ब्त
नई दिल्ली। भारत में वॉन्टेड करार व कई सालों से भारत की सीमाओं के भीतर न लौटने वाले भगौड़े विजय माल्या को बीते गुरूवार को ब्रिटेन की अदालत से झटका लगा। दरअसल ब्रिटेन की अदालत ने माल्या के खिलाफ ‘बैंकरप्सी ऑर्डर’ जारी किया है। जिससे माल्या की मुश्किलें बढ़ गई है और भारत के लिए माल्या से वसूली आसानी होगी।
बैंकरप्सी ऑर्डर
विजय माल्या के खिलाफ जारी बैंकरप्सी ऑर्डर का मतलब है कि ब्रिटेन की अदालत ने माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है। जिससे अब भारतीय बैंक विजय माल्या की संपत्तियों पर आसानी से कब्जा कर सकेंगी। आपको बता दे कि माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंकों के नेतृत्व में बैंकों के एक संघ ने ब्रिटिश कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सह बैंकों को मदद
लंदन हाईकोर्ट के इस फैसले से भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले भारतीय बैंक के कंसोर्शियम (संघ) को विजय माल्या से अपने कर्ज़ की वसूली में मदद मिलेगी।
माल्या के पास अपील का एक मौका
इस याचिका में माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए लोन की वसूली के लिए माल्या को दिवालिया घोषित करने की मांग की गई थी। माल्या के पास लंदन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए अभी एक मौका बाकी है। माना जा रहा है कि माल्या के वकील जल्द ही इस फैसले को चुनौती देने के लिए याचिका दाखिल करेंगे।