
टिकैतनगर (बाराबंकी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को नियामतगंज बाजार में ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों का कार्यकाल देश के भविष्य के लिए मजबूत नींव बन चुका है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारत ने गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद जैसी सामाजिक समस्याओं पर प्रभावी प्रहार किया है।
राज्य मंत्री ने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं—जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया—का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं देश के आम नागरिक को आत्मनिर्भर बना रही हैं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शिक्षा और निवेश जैसे क्षेत्रों के सुधारों को भी रेखांकित किया और कहा कि “यूपी आज देश में विकास का मॉडल बनकर उभर रहा है।”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने ‘विकसित भारत’ के निर्माण में जनभागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, राकेश शुक्ला, पंकज मिश्रा, तेजनारायण जायसवाल, राम सुरेश गुप्ता, अमित मौर्य, रमाशंकर लोधी, लीलाधर मिश्रा, राम अक्षयबर लोधी, श्याम नाथ साहू, बिपिन दुबेदी सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।