बड़े शॉट खेलने के लिये बल्ले की रफ्तार बढाने पर मेहनत कर रही हूं : रौद्रिगेज

अमर भारती :दमखम की कमी को पूरा करने के लिये भारत की सलामी बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज अपने बल्ले की रफ्तार बढाने पर मेहनत कर रही है ताकि महिला टी20 विश्व कप में बड़े शाट लगा सके अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से पहले उनका लक्ष्य बैकफुट पर अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना भी है उन्होंने रोड टू द टी20 विश्व कप पाडकास्ट में कहा  मैं अपने बैकफुट पर काम कर रही हूं और अपने बल्ले की रफ्तार बढाने की भी कोशिश कर रही हूं ।

आप मेरी कद काठी देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे भीतर छक्के लगाने की ताकत नहीं है लेकिन मैं इस पर काम कर रही हूं ।’’अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2018 में पदार्पण करने के बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं भारतीय टीम 21 फरवरी को आस्ट्रेलिया से सिडनी में पहला मैच खेलेगी । रौद्रिगेज ने कहा कि उनकी टीम को मेजबान के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा ।