
अर्टिगा कार व ट्रक में जोरदार टक्कर, चार की मौत, तीन गंभीर घायल
(एसपी शुक्ला)
गणेशपुर, बाराबंकी। सोमवार की भोर पहर रामनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने रामनगर सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर से गोंडा जा रही अर्टिगा कार को गणेशपुर मोड़ के पास चंचल ढाबे के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत रामनगर अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद हाईवे पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घायलों में एक महिला की पहचान गोंडा निवासी अयान कुरेशी (23) के रूप में हुई है, जबकि बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रामनगर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
