बाराबंकी। सिरौली-उधौली मार्ग पर महमूदाबाद गांव के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में असंद्रा थाना क्षेत्र के बकरागंज मजरे इब्राहिमपुर निवासी 19 वर्षीय राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महमूदाबाद निवासी आकाश यादव घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 की टीम ने घायल राहुल को तत्काल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल आकाश को बेहतर इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली बदोसरांय के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया।
