भाजपाइयों ने गांधी की 150 वीं जयंती मनाकर किया गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ

अमर भारती : गाजियाबाद – भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सांसद जनरल वी के सिंह ,महापौर आशा शर्मा तथा महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने सैकडों भाजपाइयों के संग प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत का संकल्प लिया । केंद्रीय मंत्री वी के सिंह व महापौर आशा शर्मा ने पार्टी द्वारा पूर्व से ही तय गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ गांधी पार्क लोहिया नगर से किया । पदयात्रा के दौरान सभी भाजपा नेताओं ,कार्यकर्ताओं ने पॉलीथिन प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के कचरे को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया । वैसे तो यह अभियान 30 जनवरी 2020 तक चलेगा। इसमें सभी भाजपा सांसद (लोकसभा और राज्यसभा), विधानसभाओं और विधान परिषदों के सदस्य और सभी पदाधिकारियों को 15 दिनों के अंदर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 150 किलोमीटर तक पदयात्रा निकालने के लिए कहा गया है।

पदयात्रा के दौरान जनरल वी के सिंह ने बताया हर दिन पदयात्रा के लिए न्यूनतम लक्ष्य 5-10 किलोमीटर (अधिकतम 15 किलोमीटर) तय किया गया है। यह यात्रा शहर व गांव के क्षेत्र को टच करते हुए पूरे लोकसभा क्षेत्र में चलेगी।प्रत्येक विधानसभा में 30 किलोमीटर व लोकसभा में 150 किलोमीटर चलकर पदयात्रा को पूरा करना है । देश के पी एम मोदी के ड्रीम सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए जन भागीदारी कराना जागरूकता कराना तथा स्वदेशी खादी अपनाना, संवाद ,सरकार के कार्यों व लाभकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है । महापौर आशा शर्मा ने पद यात्रा को स्वच्छता अभियान का मुख्य पहलू मानते हुए कहा यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों के जनता के बीच जाकर सीधे संपर्क की बदौलत स्वच्छता अभियान के तहत जनभागीदारी सुनिश्चित होगी। जनरल वी के सिंह ने दोनों महान आत्माओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का यशगान करते हुए बताया कि गांधी एक महान रणनीतिकार के रूप में और लाल बहादुर शास्त्री को सादगी के मसीहा के रूप में सदैव जाना जाता रहेगा । दोनों की जयंती पर शीश नमन ।

पूर्व मेयर आशु वर्मा ने अपने संदेश के रूप में सभी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अभियान से जन जन को सीधा जोड़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर बाबूजी बलदेवराज शर्मा ,जगदीश साधना ,चंद्रमोहन शर्मा ,अमरदत्त शर्मा ,विजय मोहन ,क्षेत्रीय मंत्री अजय शर्मा अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे । गांधी जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ जनरल वी के सिंह ने साथ चलते हुए रास्ते मे आने वाले प्लास्टिक के कचरे को उठाते हुए किया ।पदयात्रा पुराने बस अड्डे से होते हुए नवयुग मार्किट शहीद पथ से निकलकर दुर्गा भाभी चौक पहुंची ।यात्रा के दौरान ही नेतागण व भाजपाइयों ने देश के अमर शहीदों व दुर्गा भाभी की प्रतिमा को शीश नमन कर श्रद्धांजलि दी ।पदयात्रा अपने रुट पर बढ़ते हुए चौपला मार्किट मेन रोड से होते हुए चौपला के हनुमान मंदिर, महाराज अग्रसेन की मूर्ति के पास से निकली ।जहां अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने शीश नमन कर आशीर्वाद अर्जित करते हुए अनाज मंडी से निकलते हुए घंटाघर स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पदयात्रा का समापन हुआ । यात्रा के दौरान भारत माता की जय , महात्मा गांधी अमर रहे ,प्लास्टिक मुक्त भारत – स्वच्छ भारत अखण्ड भारत के नारों से शहर गुंजायमान रहा ।

यात्रा के घंटाघर शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर पहुंच जाने पर महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने यात्रा नियंत्रक हातम सिंह नागर , महानगर यात्रा संयोजक बॉबी त्यागी ,गाजियाबाद विधानसभा यात्रा संयोजक व महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के संयोजन में आज के कार्यक्रम व पदयात्रा में आये सभी नेतागण जनप्रतिनिधियों ,कार्यकर्ताओं का पदयात्रा में शामिल होने पर महानगर संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया और अपने अपने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गाजियाबाद बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया । यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री सचिद्दनन्द शर्मा ,रीता सिंह,अश्वनी शर्मा ,वेद प्रकाश गर्ग ,वीरेंद्र मुन्ना , संजीव त्यागी ,संदीप वर्मा,अनिता शर्मा , राकेश त्यागी ,लवली कौर ,नीलम चौहान,संजीव जांगिड़,कलुआ कश्यप ,आर डी शर्मा ,महेंद्र चौधरी , संजय ,असीम कटारिया ,अमित रंजन ,सोहनबीर सिंह ,अजेंद्र चौधरी,अनिता चौधरी ,हेमलता ,रेनु ,राजू पांचाल ,मनोज गिरी ,कुंवर पाल सिंह ,अमित प्रताप सिंह ,राजीव ,संजय कौशिक, राजीव डागर, अमरीश त्यागी, डॉ प्रमोद त्यागी, मनोज त्यागी आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – यशपाल कसाना