अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पांच प्रतिभाएं सम्मानित

अमर भारती : रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला पंचायत सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में जहां पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया, तो वहीं एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को सर्व सुविधा सम्पन्न कार्यालय सौगात में देने की घोषणा की।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी की अध्यक्षता व शिक्षाविद डा.रवीन्द्र प्रताप के
मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में समिति द्वारा चयनित स्वतंत्रता  आंदोलन के चश्मदीद गवाह वयोवृद्ध रामेश्वर तिवारी तथा चिकित्सा के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डा. हशमत अली को सम्मानित किया गया।
इनके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षिका श्रीमती अमरजीत सिद्धू, समाजसेवा में इं.सुक्खू लाल चांदवानी, साहित्य के क्षेत्र में राजेन्द्र नाथ, अंजनी कुमार त्रिवेदी, डा. रमेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। श्रवण पुरस्कार इस बार अभिषेक त्रिवेदी को दिया गया। इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कराऊंगा कि भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों के कार्यक्रम व कार्यालय में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. रवीन्द्र प्रताप ने जहां वर्तमान परिवेश में वरिष्ठ नागरिकों के समसामयिक जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला, वहीं सामाजिक समरसता पर बल दिया।
कार्यक्रम को डा.नरेश चन्द्र, डा. आर.बी.श्रीवास्तव, युगुल किशोर तिवारी, कृष्णानंद मिश्र, अम्बरीश अग्रवाल, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, के.सी.शर्मा, अजय श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, रामलखन मौर्य, जे.पी.मिश्र, चैधरी सुरेन्द्र नाथ, रवीन्द्र सिंह, इन्दरचंद जैन, एम.पी.पाल आदि ने सम्बोधित किया और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के गठन की उपयोगिता और अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डी.के.वर्मा, श्रीमती जयन्ती वर्मा, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रभाकर शर्मा, के.सी.शर्मा, विजय करण द्विवेदी समेत अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।