दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए शुरु हुआ किताबों का मेला

अमर भारती : राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पुस्तक प्रेमियों के लिए किताबों के मेले की शुरुआत बुधवार से हो गई है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स की ओर से आयोजित इस मेले में सवा सौ से ज्यादा प्रकाशक और कंपनियां अपनी किताबें लेकर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार को इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश अग्रवाल ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान एफआईपी के अध्यक्ष आरके मित्तल, आईटीपीओ के महाप्रबंधक आशुतोष वर्मा और प्रकाशक मौजूद थे।

बता दें कि इस बार इस मेले की थीम 150 साल : महात्मा गांधी’ को बनाया गया है। इस मेले के साथ ही स्टेशनरी फेयर की शुरुआत भी हो गई है। प्रगति मैदान में पुस्तक और स्टेशनरी मेला 15 सितंबर तक चलेगा।

गौरतलब है कि इसका उद्देश्य पढ़ने की संस्कृति को विकसित करते हुए व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। इसमें ऑन द स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिताएं, सेमिनार व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।