प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग महिला से मारपीट, महिला की हालत गंभीर

प्रयागराज से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आ रही है। जिसमें सरकारी अस्पताल का एक गार्ड एक बुजुर्ग महिला को लातों से पीट रहा है। ये शर्मसार कर देने वाली तस्वीर है।

अस्पताल में तैनात एक गार्ड ने एक बीमार बुजुर्ग महिला को लातों से जमकर पीटा और चलता बना। बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अस्पताल के ट्रामा सेंटर की गैलरी में एक बुजुर्ग बीमार महिला को गार्ड अपने पैरों से मारकर भगा देता है।

पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। उसकी एजेंसी को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम भानु चंद गोश्वामी ने महिला का उचित इलाज कराने का आदेश दिया है।

शहर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में एक निजी कंपनी में तैनात गार्ड संजय मिश्रा ने एक बीमार बुजुर्ग महिला को लातों से इसलिए मारा क्योंकि वो रास्ते में लेटी थी। इस पिटाई से बुजुर्ग महिला को काफी चोट आई है।

हाईटेक झारखंड पुलिस, सोशल मीडिया बना पब्लिक सर्विस का राम सेतु, देखें कैसे

इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। सूत्रों की मानें अस्पताल के अंदर ट्रामा सेंटर में गुरुवार रात करीब 11 बजे एंबुलेंस से एक मरीज को लाया गया था।

ED के सामने पुछताछ के दौरान रिया का खुलासा, सुशांत के बहनोई की साजिश

उसे इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा था। इस दौरान ट्रामा सेंटर के गेट पर बैठी करीब 60 साल की बुजुर्ग महिला को गार्ड हटाने पहुंचा। बुजुर्ग महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए वह गार्ड की बातों को समझ नहीं पा रही थी। महिला नहीं हटी तो गार्ड आक्रामक हो गया। वह लात मारकर बुजुर्ग महिला को वहां से हटाने लगा। महिला चीखती रही, लेकिन गार्ड ने उसकी एक नहीं सुनी।