अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व मंत्री कर रहें जर्मनी की गलियों में पिज़्जा की डिलीवेरी

Afghanistan's former IT minister, who was delivering pizza in Germany, left the country for fear of Taliban

नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान में अशरफ गनी की सरकार में मंत्री रह चुके सैय्यद अहमद शाह सादात अपना जीवन यापन करने के लिए इन दिनों लाइपज़िग की गलियों में पिज्जा डिलीवरी करते हुए दिखाई दे रहें हैं।

तालिबानियों का कब्ज़ा कर रहा लोगों को देश छोड़ने पर मजबूर

अफ़ग़ानिस्तान के हाल फिलहाल में चल रहे हालात, किसी से छिपे नहीं हैं। तालिबानियों ने पाकिस्तान के साथ मिलकर बंदूक की नोक पर पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया है। जहाँ तालिबानियों ने राजधानी काबुल के साथ पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया है वहीं हज़ारों की संख्या में लोगों को और उनके साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं को भी देश छोड़कर भागना पड़ रहा है, और यह सिलसिला लगातार जारी है। ये लोग दूसरे देशों में जाकर क्या करेंगे, क्या खाऐंगे यह उन्हे खुद भी नहीं पता लेकिन फिलहाल वह बस अपना देश अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर भागना चाहते हैं।

साइकिल पर पिज्जा डिलीवर करते नजर आ रहे हैं सैयद अहमद

अफ़ग़ानिस्तान में अशरफ़ गनी की सरकार में मंत्री सैयद अहमद शाह सादात को इन दिनों लाइपज़िग की गलियों में पिज़्ज़ा पहुँचाते हुए देखा जा सकता है। तालिबान के सत्ता में आने से पहले सैयद, अशरफ गनी की सरकार में दूरसंचार मंत्रालय का नेतृत्व करते थे। उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में वह एक पिज्जा डिलीवरी कंपनी की वर्दी में साइकिल पर पिज्जा डिलीवर करते नजर आ रहे हैं, जिससे कई लोग हैरान हैं।

सैयद अहमद ने क्यों दिया अपने पद से इस्तीफा?

सैयद अहमद शाह सादात ने पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वह अफ़ग़ानिस्तान से जर्मनी शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने कुछ दिन बेहतर हालात में बिताए लेकिन पैसे की कमी के कारण उन्हें पिज़्जा डिलीवर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनके पास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से संचार और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में दो डिग्री हैं। उन्होंने अशरफ गनी के साथ मतभेदों के कारण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *