एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले अफसर को मिला इनाम

CISF officer stops Salman Khan outside Mumbai airport at 4 am; here's why  internet is praising him

नई दिल्ली। सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले अफसर को सजा नहीं बल्कि इनाम दिया गया है। ये जानकारी खुद सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज के हैंडल से ट्वीट की गई है। दावा था कि सीआईएसएफ इंस्पेक्टर का फोन जब्त कर लिया गया है और उन्हें मीडिया से बात न करने की हिदायत दी गई है। ये रिपोर्ट्स वायरल होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट करके बताया है कि ये खबरें गलत हैं।

ड्यूटी अफसर को बताया लोगों ने हैंडसम

‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए सलमान 19 अगस्त की शाम रूस के लिए रवाना हुए थे। एयरपोर्ट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी। वीडियो में सबका ध्यान एक अफसर ने खींचा था, जिसने सलमान को चेकिंग पॉइंट पर रोक लिया था। पपराजी के सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोगों ने उस अफसर की काफी तारीफ की थी। कई लोगों ने उनके हैंडसम होने तो कुछ ने उनके ड्यूटी निभाने को सराहा था।

संबंधित अफसर को मिला इनाम

खबर सुनने में आई थी कि अफसर का प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने के लिए बताकर उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है। ये खबरें वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, इस ट्वीट का कॉन्टेंट सही नहीं है और निराधार है। सच तो ये है कि संबंधित अफसर को उनकी ड्यूटी के प्रति प्रोफेशनलिज़्म को देखते हुए इनाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *