लोनी पुलिस ने किए तीन शातिर गिरफ्तार

अमर भारती : लोनी – कोतवाली पुलिस ने 22 सितंबर को लोनी के बागरानप क्षेत्र में दो घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर एवं चोरी का माल खरीदने वाले सुनार सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के जेवरात, सवा किलो चांदी की प्लेट, दो चाकू, चोरी करने में प्रयुक्त सामान, चोरी की मोटरसाइकिल 14 मोबाईल, और 75 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं

प्रेस वार्ता में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस टीम लोनी निठौरा रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें तलाशी के लिए रोका तलाशी के दौरान अभियुक्तों से दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी मोटरसाइकिल पर पीछे बंधे हुए एक थैला को देखकर पुलिस ने उसे खोलकर देखा तो उसमें सरिया, हथोड़ा, पेचकस आदि सामान रखा हुआ था जिसके बारे में पुलिस ने उनसे पूछताछ की सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने मिलकर घरों में चोरी करने की बात कबूल की। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम दीपक पुत्र सुनील निवासी बंथला लोनी, जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदर्श नगर लोनी है।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि हम लोग मिलकर घरों की रेकी कर फोन में चोरी करने घुस जाते हैं जब कोई जाग जाता था तो हम भाग जाते थे इन्होंने चोरी की कई वारदात कबूल की है जिसमें उन्होंने 22 सितंबर को बागरानप क्षेत्र में न्यू विकास नगर कॉलोनी में दो घरों में हुई चोरी की बात कबूल की। यह लोग चोरी का सामान दिल्ली में कुछ ज्वैलरी की दुकानों पर मजबूरी बताकर बेच पाते या फिर राह चलते लोगों को भेज देते थे। न्यू विकास नगर कॉलोनी में की चोरी का सामान इन्होंने लोनी के एक सुनार को बेचा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार सुनार का नाम विश्वनाथ वर्मा पुत्र राम प्रसाद वर्मा निवासी लोनी बॉर्डर है
तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

रिपोर्ट – यशपाल कसाना