सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को करें जागरूक : डिप्टी सीएम

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर केशव प्रसाद मौर्य की अपील 


‘हम सब लोग शादी, जन्मदिवस व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा से जुड़े उपहार दें’ 

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों व समाजसेवियों से अपील की है कि, ‘वह लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास करें।’ 

लोगों को करें जागरुक तो बचेगी जान
इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम सड़क सुरक्षा रोड सेफ्टी है। श्री मौर्य ने कहा है, जिस प्रकार से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाकर देश में काफी हद तक बीमारियों पर काबू पाया गया है, उसी तरह से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके लोगों की जान बचाने का प्रयास हम सबको मिलकर करना है।

उपहार में दें हेलमेट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा कि, हम सब लोग शादी, जन्मदिवस व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा से जुड़े उपहार जैसे हेल्मेट आदि दें तो बहुत ही अच्छा होगा इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। 

गति संतुलित कर चलाएं वाहन
उन्होने कहा कि सुरक्षा के सभी विषयों को ध्यान में रखकर स्कूली शिक्षा में इसे स्थान दिया जाय तो और अधिक बेहतर होगा। सड़क पर जहां दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है, स्पीड ब्रेकर बनाये जाते हैं, इसके अलावा तीव्र मोड़, स्कूल, काॅलेज, पेट्रोल पम्प, अस्पताल, बाजार आदि के सिम्बल प्रतीक चिन्ह सड़कों के किनारे लगाये जाते हैं। लोगों को इन पर नजर रखते हुये, अपने वाहनों की गति को संतुलित करते हुये चलाना चाहिये तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ताकि कोई जनहानि न हो तथा कोई भी अपंग न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *