नरेंद्र गिरी विदाई पत्र वीडियो: पुलिस कर रही है जाँच

नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के दौरान एक आत्महत्या का मामला (नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट) सामने आया था जिसमें नरेंद्र गिरि के छात्र आनंद गिरी को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं।
निर्भय द्विवेदी के मुताबिक, उनके सुसाइड नोट पर लिखे इस वीडियो में महंत नरेंद्र गिरि ने विस्तार से बात की है यह वीडियो अब पुलिस के पास है।

‘महंत ने इसे बड़े अक्षरों में लिखा’

सुसाइड नोट के सवाल को लेकर शिष्य निर्भय द्विवेदी आजतक ने महंत नरेंद्र गिरी को बड़े अक्षरों में लिखने को कहा। उसकी भाषा में जरूर दिक्कत होगी, लेकिन वह लिख सकता है। उसका सुसाइड नोट एक लिफाफे में बंद था।
गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के बाघम्बरी मठ स्थित उनके आवास में मिला था और नरेंद्र गिरि के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट करीब 7 पेज का है।

सुसाइड नोट में शिष्य का जिक्र

इस सुसाइड नोट में महान नरेंद्र गिरि ने लिखा है कि उन्होंने कई कठिनाइयों का अनुभव किया और इस तरह अपना जीवन समाप्त कर लिया। सुसाइड नोट में ही छात्र आनंद गिरी का नाम है। बाद में पुलिस ने आनंद गिरी को हरिद्वार से और साथ ही प्रयागराज के हनुमान मंदिर से दो पुजारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पहली जांच में आत्महत्या का जिक्र आया था, लेकिन अंत में सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *