प्लास्टिक स्वास्थ्य‚ स्वच्छता और पर्यावरण का सबसे बडा दुःश्मन 

अमर भारती : रामपुर में प्रधानमंत्री और ग्रहमंत्री के आहृवान से सीआरपीएफ समूह केन्द्र में पॉलोथीन और पॉलोथीन के उत्पाद को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके लिए पूरे कैंपस में प्लासस्टिक डिस्पोजल के अलग से डिस्पोजल बॉक्स लगा दिये गये है। सीआरपीएफ में पॉलीथीन को गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी जमा करा लेता है।
डीआईजी शामचन्द ने कहा कि समूह केन्द्र रामपुर में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है और साथ ही जल संरक्षण के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जल का सही प्रयोग करने का लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि प्लास्टिक के के बैग् और बोतलों का इस्तेमाल पूरी तरह से रोका जा रहा है। प्लास्टिक के निस्तारण पर भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सहायक कमांडेंट अभिमन्यू यादव और आयुर्जीवनम् सेवा समिति के सचिव डा० कुलदीप सिंह चौहान के निर्देशन में जवानों ने प्लास्टिक के सामान और पॉलीथिन को ड्रम में डिस्ट्राय किया। डा० कुलदीप चौहान ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तमाल के कारण कैसर जैसे रोग उत्पन्न हो रहे है वहीं यह गंदगी का सबब भी बनी है। इसके इस्तेमाल का बहिस्कार कर हम एक स्वच्छ और स्वस्थ  वातावरण बना सकते है। इसके लिए जन भागीदारी जरूरी है। सहायक कमांडेंट अभिमन्यू यादव ने कहा कि यह अभियान पूरे माह चलेगा। कहा कि कैंपस में दो हजार से ज्यादा परिवार रहता है सभी की जिम्मेदारी है कि प्लास्टिक का