MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, कांस्टेबल पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्राली

#माफियाओं ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव पर चढ़ाने की को​शिश की. कांस्टेबल धर्मेंद्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई, हालांकि उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं.

 

#सीहोर. मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. बीते गुरुवार की रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के जहाज पुरा गांव में एक कांस्टेबल को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश की गई. इस घटना में कांस्टेबल का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल कांस्टेबल को होशंगाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाये – योगी – इसे भी पढ़े

 

सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सलकनपुर चौकी के आंवलीघाट जहाज पुरा गांव स्थित रेत खदान से देर रात अवैध रूप से तीन ट्रैक्टर-ट्राली में रेत भरकर ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड़ को मिली तो वह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर रेत माफिया तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर भागने लगे. कांस्टेबल धर्मेद्र यादव ने रेत माफियाओं को रोकने का प्रयास किया.

 

70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन जब्त – इसे भी पढ़े

 

माफियाओं ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव पर चढ़ाने की को​शिश की. कांस्टेबल धर्मेंद्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई, हालांकि उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं. एसडीओपी एसएस पटेल ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेंगे. आरोपी दीपक दायमा और उसका भाई विनय दायमा मकोड़िया के रहने वाले हैं, उनके विरुद्ध धारा 307,353, 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.