देश की राजधानी दिल्ली में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, एक्सपर्ट कमेटी ने की सिफारिश

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में कमी के बाद से ही राजधानी में लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में जल्द स्कूल खोले जा सकते है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी में स्कूल खोलने को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में सभी स्कूल को खोले जाएं और सबसे पहले बड़ी कक्षाओं के स्कूल को खोलने की सिफारिश की गई है। कमेटी के इस रिपोर्ट को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समक्ष रखा जाएगा। जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

एक्सपर्ट कमेटी ने की सिफारिश

बता दें कि कमेटी की ओर से सिफारिश की जा रही है कि देश की राजधानी दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं को खोला जाए। सबसे पहले बड़ी कक्षाओं को खोला जाए उसके बाद मध्य और सबसे आखिरी में प्राथमिक कक्षाओं को खोला जाए। जिसमें कक्षा एक से पांच तक के शामिल हो। हालांकि अभी यह सिर्फ सिफारिश ही है इस पर अंतिम मुहर डीडीएमए की बैठक में ही लगेगी।

अभिभावकों को है बच्चों की फ्रिक

ज्यादातर माता पिता अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि अभी कोरोना वायरस का भय बना हुआ है ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों की फिक्र करना लाज़मी है। इसके साथ ही कमेटी के मकसद स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण करवाना भी है। बता दें कि कमेटी द्वारा योजना का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। छात्रों के माता-पिता की चिंताओं को दूर करना और सभी की भागीदारी होना सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।


आपको बता दें कि दिल्ली में इस वक्त कोरोनावायरस के कुल 411 एक्टिव केस है। राजधानी में ओसतन 50 के करीब नए केस हर रोज आ रहे हैं। कई राज्यों में स्कूल खोले जा चुके हैं। कुछ जगहों पर अभी नौवीं ,बारवी के स्कूल को खोला गया है, जबकि चयनित स्थानों पर प्राइमरी स्कूल भी खुल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *