शिमला : अफगान के दो नागरिक गिरफ्तार, मुंद्रा पोर्ट कांड से जुड़े हुए है तार

Mundra Port: Adani Group Clarifies Position On Seizure Of Heroin From Two  Containers From Afghanistan - मुंद्रा बंदरगाह: टेल्कम पाउडर बताकर भारत लाई  गई 21000 करोड़ की हेरोइन जब्त, अडानी ...

नई दिल्ली। रविवार की रात तकरीबन ढाई बजे हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित एक होटल में राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों की भारत में बड़ी मात्रा में हेरोइन पहुंचाने में अहम भूमिका है। अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी से पहले करीब तीन घंटे पूछताछ की गयी थी। जिसके बाद दोनों को दिल्ली ले जाया गया।

तीन घंटे की पूछताछ के बाद ले जाया गया दिल्ली

शिमला में एक होटल में दो अफगानी नागरिक छुपे हुए थे। इसकी जानकारी दिल्ली के डीआरआई को मिली। डीआरआई की एक टीम ने तकरीबन रात के ढाई बजे होटल में दबिश दी। वहां दो अफगान के नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से तीन घंटे तक पूछताछ हुई और कागजी कार्रवाई की। उसके बाद डीआरआई की टीम सुबह साढ़े छह बजे दोनों अफगान नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। डीआरआई की टीम ने छोटा शिमला के पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को थी।

करीब दस दिन पहले ही मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई थी तीन हजार किलो की हेरोइन

डीआरआई ने दस दिन पहले ही गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से दो कंटेनर में छुपाकर तीन हजार किलो हेरोइन लेजाते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था। जिसकी कीमत करीब नौ हजार करोड़ रुपय का अनुमान लगाया जा रहा है। उनसे की गयी पूछताछ में ही ये जानकारी मिली थी कि शिमला के एक होटल में दो अफगान के नागरिक छुपे हुए है। जिनकी भारत में हेरोइन लाने में अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *