दक्षिण अफ्रिका के खतरनाक गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

डेल स्टेन ने तोड़ा कपिल देव का रिकौर्ड, ये हैं दुनिया के टौप-10 टेस्ट  गेंदबाज - Sarita Magazine

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रिका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया था। डेल स्टेन ने मंगलवार को अपने सन्यास का एलान किया । बता दें कि डेल स्टेन के खाते में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 699 विकेट शामिल हैं। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 439, वनडे में 196 और 47 टी20 मुकाबलों मे 64 विकेट अपने नाम किए थे। आज भी उनकी तेज गेंदबाजी के किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं। वह दक्षिण अफ्रिका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। स्टेन 150 kmph की स्पीड से गेंद फेंकते थे। इसी के चलते वह कई बार चोटिल भी हुए। लेकिन अब स्टेन ने अपने 17 साल लंबे करियर पर विराम लगाने का फैसला कर लिया है।

भारत के खिलाफ किया था कमाल का प्रदर्शन

टीम इंडिया के खिलाफ भी डेल स्टेन की गेंदबाजी हमेशा कमाल की रही है। स्टेन ने भारत के खिलाफ 2011 के वर्ल्ड कप मुकाबले में 5 विकेट झटक कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा नागपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक ही पारी में भारत के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। स्टेन ने ट्विटर के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा पूरी दुनिया के सामने की। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर के कुछ खास पलों की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की। लंबे समय से स्टेन टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अब 38 साल की उम्र में क्रिकेट छोङने का फैसला लिया है।

2015 के बाद से ही चोट से परेशान चल रहे थे डेल स्टेन

पिछले कुछ सालों से स्टेन चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे। स्टेन ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था। 2015 के बाद स्टेन चोट से परेशान चल रहे थे। भारत दौरे पर मोहाली टेस्ट में उन्हें ग्रोइन स्ट्रेन इंजरी हुई थी । जिसके बाद उनके पूरे करियर पर चोटों ने ब्रेक लगा दिया। इसके बाद स्टेन कभी भी दक्षिण अफ्रिका की टीम का लगातार हिस्सा नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *