थिएटर्स में आने से पहले ही लीक हुई स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम, फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर

अमऱ भारती : हॉलीवुड के दीवाने इंडिया में खूब है और हॉलीवुड की फिल्मो को इंडिया के लोग बहुत पसंद करते है। हॉलीवुड की एक और  धमाकेदार फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली हैं ।  हम  बात कर रहे हैं फिल्म स्पाइडरमैन की। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम रिलीज होने के लिए तयार ही थी। पर अब पता चला हैं की ये फिल्म लीक हो गयी है रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म लीक हो चुकी हैं।  मार्वल स्टूडियोज की यह सुपरहीरो फिल्म पिछले वीकेंड चीन और कुछ एशियाई देशों में रिलीज की गई थी। लेकिन फिल्म इंडिया में अभी रिलीज नहीं हुई है। फिल्म इंडिया में 4 जुलाई को रिलीज होगी। लेकिन फिल्म इंडिया में रिलीज से पहले ही लीक हो गई है। खबरों की माने तो इंडिया में फिल्म लीक हो गई हैं । लीक होने के कारण फिल्म को नुक्शान भी हो सकता हैं।ये फिल्म कई वेबसाटइ्स पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म को चीनी वेबसाइट्स द्वारा लीक किया गया है। दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वायरल हो रहे वीडियोज में चीनी सबटाइट्ल्स नजर आए हैं। फिल्म की फाइल्स 1 जीबी से 2 जीबी के साइज में उपलब्ध हैं। लेकिन रनिंग टाइम असली फिल्म के कुल समय 2 घंटे 15 मिनट के मुकाबले दो घंटे से भी कम है। इसमें कुछ विज्ञापन भी हैं। इस कारण फिल्म को भरी नुक्शान हो सकता हैं ।सोशल मीडिया पर फिल्म के कई क्लिप्स खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने फिलहाल इसे लेकर कुछ बोला नहीं है । एवजेंर्स सीरीज के चौथे फेज की पहली फिल्म मानी जा रही स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम की कहानी वहां तब शुरू होगी जहां ये कहानी एवेंजर्स एंडगेम में आकर रुकती है। स्पाइडरमैन को इस फिल्म में आयरनमैन के गम में डूबा दिखाया जाएगा और ये भी कि वह अब सुपरहीरो की ड्यूटी से दूर जाकर छुट्टियां मनाना चाहता है। लेकिन, एक एवेंजर होने की जिम्मेदारी उसे फिर से दंगल में खींच लाती है। मार्वल की यह फिल्म जॉन वॉट्स द्वारा डायरेक्ट की गई है। जिसमें टॉम हॉलैंड स्पाइडर मैन के किरदार में नजर आएंगे। पर फिल्म के लीक होने से फैंस का जोश और उत्साह कम सा लग रहा है जिस कारण ये कहा जा सकता हैं की फिल्म को घाटा भी हो सकता हैं।

रिपोर्ट प्रशांत मिश्रा

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-