भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज, भारत ने जमाया कब्जा

नई दिल्ली। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसको भारत ने 151 रनों से जीत लिया। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जोरदार मैंच देखने को मिला। लोगो ने भी मैच के खूब मजे लिए और इस बार का मैच काफी चर्चाओ में भी रहा। मैच के चलते जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई, जसप्रीत बुमराह और जोस बटलर के बीच काफी तनाव देखने को मिला, लेकिन इन सबका असर भारत टीम पर पॉजिटिव रूप में पड़ा।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जाफर ने किया ट्वीट

टीम इंडिया की जीत के बाद इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जाफर ने ट्विटर पर लिखा कि अगर 15 अगस्त ने ब्रिटिश को कुछ सिखाया है, तो वह यह कि कभी भी 15 अगस्त के बाद भारतीयों से पंगा ना लें। जाफर के इस ट्वीट को फैन्स ने काफी पसंद किया है। इस ट्वीट से उनके मन में देशभक्ति की भावना दिखी।

इसके अलावा पहली बारी में 129 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने केएल राहुल पर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लिश क्राउड ने शैंपेन को बोतल के ढक्कन फेंके थे। इसको लेकर भी जाफर ने एक ट्वीट किया। जाफर ने लिखा कि सचिन तेंदुलकर का एक कोट है कि जब कोई आप पर स्टोन फेंके, तो उसको आप माइलस्टोन्स में बदल डालो। यह टीम इंडिया के लिए माइलस्टोन जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *