अपने पति पर धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली महिला पलटी, बोली- BJP नेताओं ने दी थी धमकी

कानपुर। यूपी के कानपुर में अपने पति के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाने वाली महिला अपने बयान से पलट गई है। पीड़िता का आरोप है कि उसने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था और इसको लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है।

अपने बयान से पलटी महिला

महिला का आरोप है कि मोहल्ले के BJP नेताओं ने जबरन उसे धमकाया और जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसकी तरफ से खुद तहरीर लिखकर उसके पति के खिलाफ फीलखाना थाने में FIR दर्ज करवा दी। महिला ने पुलिस के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। फीलखाना पुलिस अब BJP नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई

तपेश्वरी देवी मंदिर के पास रहने वाली सपना राजपूत ने बताया कि उसने नौशाद नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। बिरहाना रोड तपेश्वरी देवी मंदिर में उसकी फूलों की दुकान है। इलाके के भाजपा नेताओं को इस बात की जानकारी थी। उन्होंने साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाने की धमकी देकर तहरीर में अंगूठा लगवा लिया। भाजपा नेताओं ने मुझ पर दबाव बनाने के साथ ही गुमराह करके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जबकि मुझे पति नौशाद से कोई शिकायत नहीं है। महिला के तहरीर और अपने बयान से अगले दिन ही पलटने के बाद पुलिस अब भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

सच्चाई आ गई सामने

थाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि पीड़ित महिला सपना राजपूत के मुताबिक पंकज तिवारी, संजय मिश्रा और अर्चना समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उसे धमकाकर और गुमराह करके उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अगले दिन उसे अलग से बुलाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई है। इसके बाद से महिला को अपने साथ लाकर एफआईआर दर्ज कराने वाले भाजपा नेता गायब हैं।

पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में जानकारी दी गई है। अब गुमराह करके एफआईआर दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *