ये हैं इस साल के शेयर बाजार के बड़े लूजर

शेयर बाजार ने इस साल ऊंचाई के नए-नए रिकॉर्ड कायम किये हैं, लेकिन इस तेजी के दौर में भी बहुत से शेयर काफी फिसड्डी साबित हुए हैं. कई शेयरों के दाम में तो करीब 80 फीसदी तक की गिरावट आ गई.

निवेशकों को मोटी रकम गंवानी पड़ी

इस साल 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का वैल्यूएशन रखने वाले करीब एक-तिहाई शेयरों ने नेगेटिव रिटर्न दिये हैं. यानी इन ​शेयरों में निवेशकों को मोटी रकम गंवानी पड़ी है.

शेयरों में 52 से 78.3 फीसदी की गिरावट

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स, फ्यूचर रिटेल, सुवेन लाइफ साइंसेज,फ्यूचर कंज्यूमर, येस बैंक, जीई पावर और Federal Mogul Goetze शामिल रही हैं. इस साल 1 जनवरी से 16 दिसंबर, 2020 के बीच इन शेयरों में 52 से 78.3 फीसदी की गिरावट आयी है.

फ्यूचर रिटेल में 76.8 फीसदी की गिरावट

इस दौरान फ्यूचर लाइफ स्टाइल फैशन्स के बाजार के शेयर प्राइस में 78.3 फीसदी की गिरावट, फ्यूचर रिटेल में 76.8 फीसदी, सुवेन लाइफ साइंसेज में 67.4 फीसदी, फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड में 61.5 फीसदी, येस बैंक में 59.6 फीसदी, जीई पावर में 58.4 फीसदी और Federal Mogul Goetze के मार्केट कैप में 51.9 फीसदी की गिरावट आयी है.

रिलायंस ने फ्यूचर के कारोबार को खरीदने का ऐलान किया

गौरतलब है कि इसी साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार को खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन यह ऐलान ग्रुप के शेयरों के लिए नुकसानदेह ही साबित हुआ है. इस सौदे पर एमेजॉन ने अड़ंगा लगा दिया है और अभी यह मामला नियामकों के पास फंसा हुआ है.

SBI के मार्केट कैप में गिरावट

अगर बाजार मूल्य यानी मार्केट कैप में गिरावट के लिहाज से कुछ दिग्गज कंपनियों की तुलना करें तो इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में 52,921 करोड़ रुपये की गिरावट आयी है.

मार्केट कैप में गिरावट

इसी दौरान कोल इंडिया के मार्केट कैप में 40,951 करोड़ रुपये, इं​डसइंड बैंक में 32,908 करोड़ रुपये, ओएनजीसी में 30,570 करोड़ रुपये, आईटीसी लिमिटेड में 28,955 करोड़ रुपये, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 27,819 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक में 25,690 करोड़ रुपये की गिरावट आयी है.