दिल्ली में परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगी

अमर भारती :सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित दिल्ली के परिवहन विभाग के कार्यालय में सोमवार की सुबह आग लग गई जिससे कई आवश्यक दस्तावेज जलकर नष्ट हो गये। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर मिली थी जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पहली मंजिल के सर्वर कक्ष से शुरू हुई और इसके बाद इमारत की उसी मंजिल पर स्थित आठ अन्य कक्षों तक फैल गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आग उसी इमारत की दूसरी मंजिल पर अन्य कमरे तक फैल गई।उन्होंने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह दस बजकर 20 मिनट पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में कई आवश्यक दस्तावेज, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये।उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि सर्वर कक्ष में विद्युत उपकरण में हुए शार्ट सर्किट से आग लगी।