आसमान से उतरे अस्पताल : हवाई जहाज से भारतीय सेना ने बिहार पहुंचाए दो फील्ड अस्पताल

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बिहार में बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए राज्य सरकार की मदद के लिए 2 फील्ड अस्पतालों को हवाई जहाज से पटना पहुंचा दिया है। इनमें चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग और सहायक कर्मचारी हैं जो 100 आईसीयू बेड सहित ईएसआई, पटना में 500 बेड वाले अस्पताल की स्थापना में सहयोग देंगे। अगले दो दिनों में भारतीय सेना यहां हवाई मार्ग से और सुविधाएं बढ़ाएगी।

दो दिनों में पहुंचेंगे नर्सिंग असिस्टेंट

भारतीय सेना ने नॉर्थ ईस्ट के दो फील्ड अस्पताल हवाई जहाज से पटना पहुंचा दिया हैं। अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की ताकत बढ़ाने के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ प्रशिक्षित इन्फैंट्री बैटलफील्ड नर्सिंग असिस्टेंट को अगले दो दिनों में हवाई मार्ग से भेजा जा सकता है।

विशेष कोविड प्रबंधन प्रकोष्ठ की स्थापना

भारतीय सेना कोविड से जंग में देश की मदद के साथ-साथ अपने सैन्य बल को कोविड से बचाए रखा है। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित की है। सेना ने सिविल अधिकारियों की सहायता के लिए दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी और पटना के उन पांच कोविड अस्पतालों में काफी चिकित्सा संसाधन भी तैनात किए हैं जो इन शहरों में या तो पहले से कार्यरत हैं या स्थापित होने की प्रक्रिया में हैं। इसलिए एक महानिदेशक रैंक के अधिकारी के तहत विशेष कोविड प्रबंधन प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है जो सीधे वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को रिपोर्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *