अल्टीमेटम खत्म, छोड़ सकते हैं महागठबंधन का साथ !

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इसे लेकर बिहार की सियासत में जोड़ तोड़ का गणित भी शुरू हो गया है. राज्य में नए समीकरण के बनने के भी आसार नजर आ रहे हैं.

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) हो सकते हैं. इसे लेकर बिहार (Bihar) की सियासत में जोड़ तोड़ का गणित भी शुरू हो गया है.

राज्य में नए समीकरण के बनने के भी आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का समन्वय समिति को बनाने की महागठबंधन को अल्टीमेटम आज पूरी हो रही है..

हालांकि, मांझी के बार-बार अल्टीमेटम देने के बाद भी महागठबंधन की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि मांझी आज महागठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की कोर कमिटी में यह निर्णय लिया गया है.

भूषण से सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम आपके प्रति निष्पक्ष हैं

 जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी पार्टी दे सकती है और अगले दो से तीन दिन अपने आगे की रणनीति का खुलासा कर सकती है.

आपको बता दें कि मांझी महागठबंधन में बार-बार समन्वय समिति को बनाने की मांग कर रहे हैं. कई कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने उन्हें जल्द समिति बनने का भरोसा दिया था.

यादव समाज ने लिखा PM मोदी को खत, बोले- OBC को मिले पूरा आरक्षण

इसके बाद भी आज अल्टीमेटम पूरा होने तक कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है और ऐसे में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीतन राम मांझी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.