कोरोना पर यूपी सरकार की नकेल, इण्टर तक बंद हो सकते हैं स्कूल



डिप्टी सीएम ने दी जानकारी, आज हो सकता है फैसला


लखनऊ। 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार काफी सक्रियता दिखा रही है। जहां कोरोना के प्रोटोकाल की अवहेलना हो रही है, उस जगह को तुरन्त सीज कर दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के सारे स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था। ऐसे में सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार आज कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल भी बंद करने का फैसला सुना सकती है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है।

विद्यार्थी नहीं शिक्षक आयेंगे स्कूल


बताया जा रहा है कि कोरोना के हालात एक बार फिर काबू से बाहर होते हुए दिखाई दे रहें हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल बंद करने का अंतिम निर्णय लेंगे। यही नहीं, जहां पर स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी। कक्षा 1 से 8 के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद किए जा चुके हैं। आपको बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कक्षा 1 से 8 आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने 31 मार्च तक के लिए कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *