लखीमपुर खीरी हिंसा का वायरल वीडियो, किसानों को रौंदते हुए निकल गई SUV

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में कैसे भड़की हिंसा? जानें कल से  लेकर अब तक क्या-क्या हुआ - lakhimpur kheri violence case timeline full  story ajay mishra son cm yogi priyanka gandhi

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही थी। हालांकि गाड़ी कौन चला रहा है यह साफ तौर नहीं दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो आप सांसद संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

आप सांसद ने पोस्ट किया वीडियो

संजय सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।”

SUV किसानों को रौंदते हुए आगे निकल गई

वायरल होता यह वीडियो लखीमपुर खीरी कांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस वीडियो में शुरू में किसान जाते दिख रहे हैं। पीछे से एक काले रंग SUV आती औऱ किसानों को टक्कर मारती नजर आती है। इस बीच एक बुजुर्ग किसान गाड़ी की बोनेट पर गिरता हुआ दिखता है। तस्वीरें साफ नहीं है पर जिस तरह से टक्कर मारती हुई निकलती है उससे लगता है कि गाड़ी कई किसानों को रौंदती हुए आगे निकल गई। इस वारदात के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गया। कुछ लोग पीछे सड़क पर घायल पड़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पीछे से एक और काले रंग की SUV आती दिखाई दे रही है और तेजी से आगे निकल जाती है। किसानों का आरोप है कि गाड़ी मंत्री का बेटा चला रहा था।

हालांकि अमर भारती इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *