वाह इमरान खान! इमरान ने अपनी पीठ थपथपाई और भारतीय को बताया पाकिस्तानी

भारतीय वेबसाईट से तस्वीरें चुराकर पाकिस्तान की बताई

How Pakistan's Imran Khan is making a career in controversial, meaningless  and avoidable comments

नई दिल्ली। इमरान खान की पार्टी अपनी उपलब्धियों का बखान करने के चक्कर में ऐसा कारनामा कर रही है, जिसकी चौतरफा हंसी हो रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम औरंगजेब ने सत्ता पक्ष के इस कारनामे का पर्दाफाश किया। इसके बाद से कट्टरपंथी नेता की भाषा पर रोक लगा दी गई।
इमरान खान तीन साल तक पाकिस्तान की सत्ता में रहकर बेहद खुश हैं। कई असफलताओं के बावजूद इस पद पर पहुंचना निश्चित रूप से इमरान के लिए एक उपलब्धि है, इसलिए उन्होंने पोस्टर, बैनर और पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस बार उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान श्रम संगठन ने ऐसी गलती की और वे उनका मजाक उड़ा रहे हैं। विपक्ष के पास इमरान पर निशाना साधने का भी मौका है।`

बड़बोले नेताओं की हुई बोलती बंद

विपक्ष ने दावा किया कि इमरान खान की पार्टी द्वारा तैयार किए गए ब्रोशर और पोस्टर में इस्तेमाल की गई तस्वीरें सभी भारत की थी और ये तस्वीरें एक भारतीय वेबसाइट से चुराई गई थी। वहीं इमरान और उनकी पार्टी इस आरोप पर खामोश है। यहां तक कि प्रधानमंत्री के अहंकारी नेता ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

मरियम ने फेरा अरमानों पर पानी

इमरान खान ने 18 अगस्त, 2018 को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। सत्ता में तीन वर्षों के दौरान, उन्होंने स्वयं मुद्रित सामग्री जारी की जिसमें उनकी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख था। अब वे इस सामग्री से घिरे हुए हैं। नवाज शरीफ की पार्टी के पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएलएन) की शानदार नेता मंत्री मरियम औरंगजेब ने इमरान की पार्टी के प्रयासों को विफल कर दिया।

https://twitter.com/Marriyum_A/status/1430816793694662656

अब सबूत भी मिल गए

इमरान पर निशाना साधते हुए मरियम औरंगजेब ने कहा कि सरकार की स्थिति को समझा जा सकता है भारत से फोटो का सहारा लेकर झूठ बोलने का सहारा लिए जाने के अब सबूत सामने आए हैं। अगर सरकार कुछ करती है, तो उसे झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने भी पीटीआई को अपने कब्जे में ले लिया। पार्टी के महासचिव बिरवाल भुट्टो जरदारी ने कहा कि यह मौजूदा सरकार का सच है। इमरान खान ने देश को तबाह कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *