
ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार को लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में हनुमान जी का विशेष संकटमोचन स्वरूप का लंगोट श्रृंगार किया गया ।

इस अवसर में लेटे हुए हनुमान जी को रेडियो सिटी 91.1 FM के द्वारा 91 किलो का लड्डू का भोग लगाया गया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी एवं समाज कल्याण के राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंद जी उपस्थित रहे ।

भंडारे में हनुमान जी को छप्पन मेल का मीठा, छोला चावल, कढ़ी चावल, राजमा चावल, पकौड़ा एवं तहरी का भोग लगाकर पूरे दिन वितरित किया गया । गर्मी को देखते हुए भक्तों के लिए प्रत्येक कोने में कूलर की व्यवस्था के साथ साथ ठंडे केवड़े का जल एवं शरबत का भी वितरण हुआ ।

मंदिर में अंतिम मंगल में भक्ति राग सेवा त्रिसामा आर्ट्स के तत्वाधान में प्रारंभ हुई जो की प्रत्येक रविवार भातखण्डे विश्विद्यालय के संगीत के छात्रों द्वारा हनुमान जी को समर्पित की जाएगी । आज की राह सेवा में अभिषेक शर्मा,कशिश भारद्वाज जिन्होंने राग भूपाली में गुरु वंदना, और नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया, आदर्श वर्मा ने सहारा हमारा कौन बनेगा और गुरुदेव कृपा करना भजन गाकर भक्तों का मन मोहित कर लिया । टेबल पर पवन कुमार जी ने संगत दी ।

रात्रि को हनुमान जी की भव्य महाआरती मुख्य सेवादास डॉ विवेक तांगड़ी द्वारा की गई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के सेवादार डॉ पंकज सिंह भदोरिया ,रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, लवलीन खोसला, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव , अलकेश सोती ,राहुल मल्होत्रा सुरेंद्र ,अजय मेहरोत्रा, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे ।