
रामनगर (बाराबंकी)। तहसील रामनगर स्थित लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रामनगर में सोमवार सुबह ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10:15 बजे तक शाखा के दरवाजे पर ताला लटका रहा और कोई भी बैंककर्मी मौजूद नहीं था। बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में खाता धारक, महिलाएं, बुजुर्ग और आधार कार्ड बनवाने आए छोटे-छोटे बच्चे धूप में खड़े होकर बैंक खुलने का इंतजार करते रहे।
10:16 पर बैंक का एकमात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौके पर पहुंचा, जबकि गया प्रसाद और अनुप्रिया नामक दो कर्मचारी ही शाखा में उपस्थित पाए गए। शेष बैंककर्मी लापता रहे। शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना तक उचित नहीं समझा।
बैंक कर्मियों की इस लापरवाही को लेकर जब हमारे संवाददाता ने बाराबंकी के क्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क किया, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि शाखा के कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं और देर से पहुंचे हैं, तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब बैंक देर से खुला हो, बल्कि यह अक्सर की समस्या है। ग्रामीणों ने बैंक प्रशासन से मांग की है कि समय पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को इस प्रकार की परेशानी से दो-चार न होना पड़े।