माला पहनाकर जड़ दिए थप्पड़! सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मंच पर मारपीट, वीडियो वायरल

जौनपुर (जलालपुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नहोरा आशापुर गांव में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर से हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समारोह में मंच पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने पहले तो महेंद्र राजभर को माला पहनाई, फिर अचानक थप्पड़ों की बारिश कर दी।

घटना से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बृजेश राजभर माला पहनाने से पहले मंच पर समाज के साथ हो रहे अन्याय और पार्टी की दिशा को लेकर असंतोष जाहिर कर रहे थे। इसके कुछ ही क्षणों बाद उन्होंने माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर थप्पड़ जड़ दिए।

इस घटना ने पार्टी के भीतर विवाद को सार्वजनिक कर दिया है और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने इस संबंध में जलालपुर थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे ओमप्रकाश राजभर की साजिश है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।