अनिल विज ने की अमित शाह से बात, 3000 लोग व कई पत्रकार करवाए रेस्क्यू, दंगे में 2 होमगार्ड की मौत,7 पुलिसकर्मी घायल

जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा द्वारा निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई है। जिसके बाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके साथ पूरे जिले में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है। वहीं नूंह के साथ साथ हथीन में इंटरनेट बंद कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बृजमंडल यात्रा पर एक गुट ने पथराव कर दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। घटनास्थल से गोली चलने, तोड़फोड़ व पथराव की सूचना सामने आ रही है। वहीं अब तक इस हिंसा में 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना में 2 होमगार्ड की मौत हो चुकी है। जबकि 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मेवात नूंह के अंदर उत्पन्न हालात को लेकर बातचीत की और ज्यादा से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स भेजने की बात कही। अनिल विज से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री की 8 बटालियन हरियाणा में भेज दी गई है। एयरलिफ्ट करवाने में भी केंद्रीय सरकार का पूर्ण सहयोग रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बदौलत 3000 से अधिक लोग जो मंदिर में फंसे हुए थे उन्हें रेस्क्यू करवा लिया गया है।