नई दिल्ली। हाल ही में आई फिल्म शेरशाह जो कि कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध में मारे गए थे। उनके मरणोपरांत उन्हें परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैप्टन विक्रम बत्रा का अभिनय करते नज़र आ रहे हैं।
सिध्दार्थ से बेहतर कोई विकल्प नहीं: विशाल बत्रा
शेरशाह के लीड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा से बात की। बातचीत के दौरान विशाल बत्रा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनके भाई के अभिनय को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट कीं। उन्होंने खुलकर कहा कि जब वो सिद्धार्थ से पहली बार मिले तो वह उन्हें काफी आकर्षक लगे। जब फिल्म मेकिंग की शुरुआत हुई तब, उसके आकर्षक व्यक्तित्व के नीचे, हमें एक ऐसा अभिनेता मिला, जो बहुत ही अनुभवी और उस समय का है। इसलिए हम ने तय किया की विक्रम को पर्दे पर लाने के लिए आप ही सही विकल्प हैं। साथ ही विशाल ने कहा की जिस तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी बारीक-बारीक तथ्य और व्यक्तिगत रूप से उनके भाई का विवरण किया है, वह वास्तव में काबिले तारीफ है।
सिद्धार्थ को वर्दी में देख किया अपने भाई को याद
विशाल ने कहा कि सिध्दार्थ को वर्दी में देख उन्हें अपने भाई विक्रम की याद आ गई। उन्होंने कहा कि आज भी विक्रम को लेकर हर तरह की भावनाएं उनके शरीर में दौड़ती हैं, और आज भी वह विक्रम को अपने सामने खड़ा हुआ महसूस करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “जब भी मैं अब विक्रम के बारे में सोचता हूं और मुझे वर्दी में कोई आदमी दिखाई देता है, तो उसमें मुझे विक्रम की छवि नज़र आती है, क्योंकि मैं आखिरी लड़ाई के दौरान विक्रम को नहीं देख सका था, इसलिए अब मेरे पास आखिरी छवि तुम ही हो।”