नई दिल्ली। अमेरिका की सेना ने तालिबान पर पलटवार करते हुए शनिवार को इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमला कर दिया है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वो इसके दोषियों को चुन-चुन कर मारेंगे। दो दिन पहले हुए काबुल एयरपोर्ट के हमले में 13 अमेरिकी सैनिक और 78 अफगान मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस यानि इस इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान ले ली थी।
एयर स्ट्राइक में आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं
अमेरिका का कहना हा कि उन्हें शुरुआती संकेत मिले हैं कि बम धमाकों के लिए जिम्मेदार शख्स को मार गिराया गया है। मध्य कमान के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा, “मानवरहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में किया गया है और शुरुआती संकेत हैं कि हमने लक्ष्य को मार गिराया है।” इस हमले के बाद पहली अमेरिकी हमले की घोषणा करते हुए उन्होंने एक बयान में कहा, “हमें किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।”
आने वाले दिनों में आतंकी हमले की आशंका
काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने आईएस आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है।कहा जा रहा है कि कई आतंकियों को मार गिराया गया है। अब अमेरिका ने औपचारिक ऐलान भी कर दिया है। अमेरिका से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 163 लोग मर चुके हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यह संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी घायल हैं। इस समय अमेरिका काफी तेजी से अफगानिस्तान में अपने लोगों को रेस्क्यू कर रहा है। एक और आतंकी हमले का इनपुट जरूर है, लेकिन 31 अगस्त की डेडलाइन देखते हुए हर कदम सावधानी के साथ-साथ जल्दी उठाया जा रहा है।