मध्य प्रदेश सरकार के राज्य सूचना आयोग के आयुक्त उमाशंकर पचौरी का आगरा में भव्य स्वागत

एत्मादपुर। मध्य प्रदेश सरकार के राज्य सूचना आयोग के आयुक्त और प्रख्यात रामकथा वाचक उमाशंकर पचौरी के आगरा आगमन पर गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया। एत्मादपुर के ग्राम नादऊ में आयोजित सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर आयुक्त पचौरी का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने उनके आगमन को गर्व का क्षण बताते हुए पुष्प वर्षा और माल्यार्पण के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम में सबसे अधिक चर्चा का विषय यह रहा कि राज्य सूचना आयोग जैसे उच्च संवैधानिक पद पर आसीन अधिकारी पुरानी स्विफ्ट कार से गांव पहुंचे। उनकी यह सादगी देखकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता और ग्रामीण दंग रह गए। लोगों ने कहा कि आज के समय में जब बड़े-बड़े अधिकारी और नेता भव्य वाहनों में चलते हैं, वहीं पचौरी का सरल अंदाज़ समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश देता है। उनकी विनम्रता और सहजता देखकर उपस्थित लोगों में सम्मान का भाव और गहरा हो गया।

ग्राम नादऊ में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र सिंह ने की। मंच पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर, चंद्रवीर सिंह चौधरी, अम्बे हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं अपना दल (एस) पार्टी ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष डॉ. महेश चौधरी, देवेंद्र त्यागी, प्रधान फेरन सिंह और प्रधान राजेंद्र सिंह मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर आयुक्त उमाशंकर पचौरी का स्वागत किया और उन्हें समाज की प्रेरणा बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

प्रशासन की ओर से एसडीएम सुमित सिंह और लेखपाल मानवेंद्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि पचौरी का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और जनसेवा के प्रति समर्पण समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने ग्रामीणों में सूचना के अधिकार, सार्वजनिक पारदर्शिता और प्रशासनिक अनुशासन के महत्व पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि उमाशंकर पचौरी जैसे जनसेवा के प्रति समर्पित अधिकारी जब सामान्य लोगों के बीच सरलता से संवाद करते हैं, तो यह लोकतंत्र की सच्ची भावना को दर्शाता है। युवाओं ने उनके व्यक्तित्व को प्रेरणादायक बताया और कहा कि वे उनके जीवन से सीख लेकर समाज सेवा के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेंगे।

कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि आयुक्त पचौरी के आगमन से पूरे क्षेत्र में सकारात्मकता और उत्साह का माहौल बना है। समारोह के अंत में ग्रामीणों ने स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

उमाशंकर पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य सदैव पारदर्शिता, जनहित और सरल प्रशासनिक प्रणाली को आगे बढ़ाना रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा जनता के साथ खड़े हैं और समाज की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

एत्मादपुर के नादऊ गांव में आयोजित यह सम्मान समारोह लंबे समय तक याद रखा जाएगा, जहां एक उच्च पदस्थ अधिकारी की सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण ने लोगों के दिलों में गहरा स्थान बना लिया।