गृह मंत्री अमित शाह से मिले अजय मिश्रा, लखीमपुर हिंसा पर हुई चर्चा

Lakhimpur Kheri case: Ajay Mishra meets Home Minister Amit Shah,  speculation intensifies : Outlook Hindi

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा कांड को लेकर चल रही सियासी गहमा-गहमी के बीच विपक्ष का निशाना बने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने आज नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय में अपने कार्यालय में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और रविवार की लखीमपुर घटना से उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने के संभावित तरीकों पर करीब 40 मिनट तक चर्चा की। उनके बेटे अशीष मिश्रा पर आरोप है कि उसने किसान प्रदर्शनकारियों पर SUV चढ़ा दी जिससे 4 किसानों की मौत हो गई। इस घटना को बाद वहां हिंसा भड़क गई, चार और किसानों की मौत हो गई।

मंत्री के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर घटना के बाद मिश्रा अपने कार्यालय में पहली बार उपस्थित हुए, जिसमें चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। उनके बेटे, व्यवसायी आशीष मिश्रा पर यूपी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रविवार को लखीमपुर खीरी में एक किसान को गोली मारने और उसके वाहन के नीचे तीन अन्य को कुचलने का आरोप लगाया गया है।

लखीमपुर हिंसा का वीडियो वायरल

लखीमपुर में हुई हिंसा का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही थी। हालांकि गाड़ी कौन चला रहा है यह साफ तौर नहीं दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो आप सांसद संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।इस वीडियो में शुरू में किसान जाते दिख रहे हैं। पीछे से एक काले रंग SUV आती औऱ किसानों को टक्कर मारती नजर आती है। इस बीच एक बुजुर्ग किसान गाड़ी की बोनेट पर गिरता हुआ दिखता है। तस्वीरें साफ नहीं है पर जिस तरह से टक्कर मारती हुई निकलती है उससे लगता है कि गाड़ी कई किसानों को रौंदती हुए आगे निकल गई। इस वारदात के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गया। कुछ लोग पीछे सड़क पर घायल पड़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पीछे से एक और काले रंग की SUV आती दिखाई दे रही है और तेजी से आगे निकल जाती है। किसानों का आरोप है कि गाड़ी मंत्री का बेटा चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *