बैंक अधिकारियों ने किसानों को किया जागरूक

अमर भारती :  बैंक ऑफ बड़ौदा बरसाना शाखा की ओर से शनिवार को थाना बरसानान्तर्गत गांव चिकसौली में किसान जागरूकता संबंधी पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, गोल्ड लोन, ट्रैक्टर लोन बैंक आदि योजनाओं की जानकारी दी। आरओ अलीगढ़ गौरव गोयल ने किसान कार्ड, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से संबंधित मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
वहीं शाखा बरसाना के बैंक अधिकारी आशीष शर्मा ने आधुनिक तकनीक के जरिए धोखाधड़ी करने वालों से बचने के नुस्खे बताए। उन्होंने कहा कि बैंक किसी भी ग्राहक को कोई फोन नहीं करता यदि आपके पास कोई फोन आता है तो फोन करने वाले व्यक्ति पर यकीन न करें। किसी भी स्थिति में उसको अपना आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर, एटीएम का कार्ड नंबर, ओटीपी कोड न बताएं क्योंकि फोन करने वाला व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर आपको ठगते हैं। इस मौके पर श्याम सिंह, मानपाल, हरी सिंह, रवि कुमार, शंकर लाल, राधेलाल, मानो, लक्ष्मण, बाबू, बबलू, सीरिया, राहुल, विष्णु, किशनलाल, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डा जादौन उपस्थित रहे।