ICC की रैंकिंग मे बड़ा बदलाव, विराट के निकट पहुंचे रोहित शर्मा

अमर भारती :  विश्व कप 2019 में लीग स्टेज के मुकाबलों खत्म होते ही ICC की रैंकिंग में काफी फेरबदल हो गया है। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से जहां कई खिलाड़ियों ने बढ़त हासिल की है वहीं कईयों को उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से नुकसान भी झेलना पड़ा है।

बता दें कि वन-डे में टॉप बल्लेबाजों की सूचि में अभी भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही पहले पायदान पर मौजूद हैं। विराट ने वर्ल्ड कप की पांच पारियों में 5 अर्धशतक लगाए हैं। वे रैंकिंग में 891 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं।

वहीं दूसरी पायदान पर टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। वर्ल्ड कप में 5 शतक ठोक चुके रोहित को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अब अंकों के मामले में विराट कोहली के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। रोहित 885 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

इनके अलावा बाबर आजम, फाफ डूप्लेसी को बड़ा फायदा हुआ है और दोनों तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर को दो अंकों का नुकसान हुआ है और वो अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-