PUBG Players  के लिए बड़ी ख़बर, इन खासियतों के साथ भारत में लॉन्च होगा PUBG Lite

अमर भारती : हाल के दिनों में भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला अगर कोई गेम है तो वह PUBG है। अब हिंदी में भी खेल सकेंगे PUBG Lite इन खासियतों के साथ भारत में हो 4 जुलाई को लॉन्च रहा है। भारतीय गेमर्स आज से PUBG को बड़ी आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि, भारत में खेलने वालों की सुविधा के लिए इसमें हिंदी भाषा को भी शामिल किया गया है।

PUBG   ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से यह सूचना दी थी कि गेम का लाइट वर्जन भारत लॉन्च हो रहा है। भारत के अलावा, PUBG Lite इसी दिन अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान,मालदीव्स, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी लॉन्च होगा। गेम के वाइस प्रेजिडेंट और हेड के ने बताया था कि, हमें पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए  PUBG Lite वर्जन पेश करने की खुशी है। साऊथ एशिया में इस गेम के कई प्लेयर्स हैं, इसलिए हमने इस एरिया पर फोकस किया।

इस गेम को PC पर चलाने के लिए  Core i3, 2.4GHz  प्रोसेसर के साथ 4Gb रैम और 4Gb स्टोरेज चाहिए। पीसी में इंटेल HD ग्राफिक्स 4000 होना चाहिए। हालांकि,AMD Radeon HD7870  या Nvidia GeForce GTX  660 होने पर गेमिंग में स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगी। PUBG Lite भारत में PC के लिए गेम का फ्री वर्जन है। फिलहाल, इस गेम का मोबाइल वर्जन स्मार्टफोन्स पर फ्री में खेलने के लिए उपलब्ध है। यह गेम Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

रिपोर्ट- दीपक शर्मा

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-