देवा पुलिस को बड़ी सफलता, दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत देवा पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कोतवाल अजय त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें संदिग्ध अवस्था में दो युवक मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को तत्काल दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अकरम (निवासी: मेदगंज, लखनऊ) और सरताज (निवासी: देवा कस्बा) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने विभिन्न स्थानों से आठ मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की है।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है। यदि और आपराधिक तथ्य सामने आते हैं तो उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।