अमर भारती : सीएससी रेहरा बाजार का उप केंद्र हेल्थ एंड बेलेंस सेंटर बलरामपुर तहसील उतरौला के अंतर्गत विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रामसभा सोनापार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार से संचालित ग्राम सभा सोना पार में प्राथमिक विद्यालय प्रथम । एनम केंद्र के बगल बन रहे हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर पीले ईट वा घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों ने इस पर जांच करा कर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
स्वास्थ विभाग के भ्रष्ट ठेकेदारों की करतूत इससे स्पष्ट होता है कहीं ना कहीं से ठेकेदारों की स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी के मिलीभगत से निर्माण घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य 12 एक की मसाले से निर्माण की जा रही है और पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य योजना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस घटिया निर्माण के संबंध में ग्राम प्रधान से पूछा गया तो ग्राम प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि ठेकेदार मनमानी कार्य कर रहे हैं। उपरोक्त प्रकरण को डाक्टऱ मनसा लाल से पूछा गया तो डॉक्टर ने कहा कोई बाहरी ठेकेदार बनवा रहा है।