SC की फटकार के बाद पतंजलि के शेयर में आई 4 प्रतिशत की गिरावट

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर बुधवार को 4 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन को लेकर कड़ी फटकार लगाई। इस समय पतंजलि के शेयर में 4.46% की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1548.00 रुपए के दिन के निचले स्तर पर आ गए।

मंगलवार को ट्रेडिंग के अंत में पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 1620.20 रुपए पर थी। ट्रेडिंग के दौरान पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 1609 रुपए तक गिर गई।

दरअसल, कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने पिछले साल 21 नवंबर को शीर्ष अदालत को आश्वस्त किया था कि अब से कानून का किसी तरह से भी उल्लंघन नहीं किया जाएगा, खासतौर पर विज्ञापन जारी करने या उत्पादों की ‘ब्रांडिंग’ करने में। साथ ही, पतंजलि के उत्पादों के औषधीय प्रभाव का दावा करने वाला कोई बयान नहीं दिया जाएगा, ना ही इलाज की किसी भी पद्धति के खिलाफ तथ्य रहित बयान किसी भी रूप में मीडिया में जारी किया जाएगा। इसके बाद, शीर्ष अदालत ने कंपनी को कई रोगों के उपचार के लिए अपनी दवाइयों के बारे में विज्ञापनों में झूठे और गुमराह करने वाले दावे करने के खिलाफ आगाह किया था। बता दें कि न्यायालय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि टीकाकरण और आधुनिक दवाइयों के खिलाफ रामदेव द्वारा एक दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।