भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का 75वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर ख़ास कार्यक्रम, पूर्व अध्यक्ष ओ पी दानी भी हुए शामिल

आईसीएसआई के एनआईआरसी की नोएडा इकाई ने मनाया उत्सव

नई दिल्ली। भारत अपने आज़ादी के जश्न को मनाते हुए बीते रविवार 15 अगस्त को 75वें वर्ष की दहलीज पर खड़ा हुआ। जिसमें समूचे देश में आज़ादी का शुक्रिया अदा करने वालें देशवासियों की अलग अलग तस्वीरें सामने आई। इसमें एक भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के एनआईआरसी की नोएडा इकाई की भी शामिल थी। दरअसल 15 अगस्त के मौके पर आईसीएसआई के एनआईआरसी की नोएडा इकाई ने नोएडा में ही ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया। जिसमें कुछ ख़ास लोगों द्वारा युवाओं के लिए आज़ादी के महत्तव पर कई ख़ास बातों को जगह मिली।

नोएडा पहुँचे आईसीएसआई पूर्व अध्यक्ष

नोएडा सेक्टर 62, C-37 में आयोजित यह ध्वजारोहण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि रहे आईसीएसई पूर्व अध्यक्ष सीएस ओ पी दानी व विशिष्ट अतिथि सीएस विनीत चौधरी (परिषद सदस्य) समेत नोएडा इकाई के कई वरिष्ठतम सदस्य मौजूद रहे।

युवाओं के लिए संदेश

मुख्य अतिथि रहे सीएस ओ पी दानी ने मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए युवाओं के लिए संदेश छोड़ा। ओ पी दानी ने श्री अरविंद के विचार उनकी किताब ‘भारत का पुनर्जन्म’ से शब्द उधार लेते हुए बताया कि- ‘भविष्य युवाओं का हैं। युवा और नई दुनिया विकसित होने की प्रक्रिया में है और यह रचना युवाओं को ही करनी है।’ इसी के साथ परिषद सदस्य व विशिष्ट अतिथि सीएस विनीत चौधरी ने युवाओं को भविष्य में स्वतंत्रता बनाए रखने की महत्वता को उभारा।

कंपनी सचिव सदस्यों के लिए किताबें

कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीएस, प्रीति ग्रोवर (अध्यक्ष- एनआईआरसी, नोएडा) ने अपने विचार व्यक्त करने के साथ बताया कि किस तरह से उनके संस्थान की नोएडा इकाई के सदस्यों को प्रकाशन हाउस से कितबों पर मिलने वाले विशेष छूट के बारे में बताया। साथ ही नोएडा इकाई द्वारा ‘प्रोत्साहन’ नाम के पॉडकास्ट के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। जिसको स्क्रीन पर नज़रें गढ़ा रहे पाठक भी निचे लटक रहे लिंक पर टच या क्लिक कर सुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *