दादी सा किरदार सुनते ही आंखों के सामने आने वाली सुरेखा सीकरी का निधन

तीन बार नेश्नल अवॉर्ड विजेता रह चुकी है सुरेखा सीकरी

नई दिल्ली। घर-घर में मशहूर धारावाहिक बालिका बधु में दादी सा का किरदार निभा कर अपनी छवि लोगों के जेहन में उतारने वाली मशहूर अभिनेत्री सुरेका सीकरी का शुक्रवार को 75 वर्ष की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण से निधन हो गया। उनके मैनेजर विवेक सिधवानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘तीन बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुकीं ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट के बाद 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें पिछले दिनों दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था।’ सुरेखा सीकरी को पहली बार पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। कुछ दिन हॉस्पिटल में रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

तीन बार हासिल कर चुकी थी नेश्नल अवॉर्ड

सुरेखा सीकरी ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ऐक्टिंग में ग्रैजुएशन किया था। उन्हें फिल्म ‘तमस’, ‘मम्मो’ और ‘बधाई हो’ के लिए 3 बार नैशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। नैशनल अवॉर्ड के अलावा 1989 में सुरेखा को संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड भी मिला था। यूं तो सुरेखा सीकरी ने बहुत फिल्मों और नाटकों में काम किया मगर घर-घर में उनकी पहचान टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ के किरदार दादी सा से बनी। इस सीरियल में उनके कड़क किरदार को बेहद पसंद किया गया था।

बालिका वधु की आनंदी ने दादी सा को किया याद

बालिका वधु में आनंदी का मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गौर ने दादी सा को याद करते हुए लिखा है कि सुरेखा जी के साथ मेरी कुछ अद्भुत यादें हैं। एक अविश्वसनीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह एक खूबसूरत इंसान भी थीं। मैंने उनसे हमेशा ज़मीन से जुड़ा रहना सीखा।
दादी सा मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी।

घोस्ट स्टोरीज़ में आखिरी बार किया था काम

साल 2020 में नेट फ्लिक्स में आई घोस्ट स्टोरीज़ में सुरेखा सीकरी ने आखिरी बार काम किया। इससे पहले 2018 में आई फिल्म बधाई हो में भी आयुषमान खुर्राना की दादी के किरदार में नज़र आई एक सांस में पूरा मोनोलॉग पढ़ने वाली सुरेखा सीकरी नज़र आई थी जिसके लिए उन्हें नेश्नल अवॉर्ड भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *