सोने के दाम में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं आई नज़र

Gold Price Can Tumbledown Below Rs 23000 - सोने के दाम लुढ़क कर 23000 रूपए  तक आने के आसार | Patrika News

नई दिल्ली। भारत में सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। जल्द ही देश में त्योहार का सीज़न आने वाला है ऐसे में इसकी भारी मांग हो सकती है। सोने में देश के कई लोग निवेश करते है ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक है कि सोने के दाम कितने बढ़े या घटे है सोने के दाम का घटना या बढ़ना मुख्य रूप से शेयर मार्केट पर निर्भर करता है

आज के दाम हुए मात्र 10 रूपए कम

देश मॆं आज सोने के भाव में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं मिली है । पूरे देश में आज 1 ग्राम सोने की कीमत कुल ₹4545 है वहीं नई दिल्ली में इसका दाम 45, 450 22 कैरट है आपको बता दें की सितंबर 18 तक इसकी कीमत ₹4555 कैरट है और अगस्त में इसकी न्यूनतम कीमत 45,280 थी।

सोने के खरीद में पैन कार्ड होगा अनिवार्य

वित्तीय नियामकों के पैनल से यह सूचना प्राप्त हुई है कि सोने की खरीद में अब पेन कार्ड अनिवार्य हो सकता है। लेकिन सरकार ने अभी तक इसमें कोई सहमति नहीं जताई है। अगर सरकार इसकी अनुमति देगी तो सोने की कीमत कितनी भी हो उसकी खरीद पर पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य हो जाएगा। हालांकि वर्तमान में दो लाख रुपये से ज़्यादा सोना खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *