क्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद टूट जाएगी कोहली-शास्त्री की जोड़ी ?

ravi shastri team india wtc final indian cricket team world cup|जल्द टूट  सकती है शास्त्री-कोहली की जोड़ी! इस टूर्नामेंट में हार कर देगी सब बर्बाद|  Hindi News


नई दिल्ली। हाल ही में विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे। उसके बाद से ही टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल अगले महीने टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई या खुद शास्त्री की ओर नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे। कोहली और शास्त्री की यह दिग्गज जोड़ी पिछले चार साल से एकसाथ काम कर रही है। टी20 में भी इस जोड़ी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

अगले कोच पद के लिए कुंबले या लक्ष्मण का हो सकता है चयन

बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच पद के लिए पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले या वी वी एस लक्ष्मण से संपर्क करने की कोशिश की जा सकती है। कुंबले 2016-17 में भारतीय टीम के कोच थे, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच पाकिस्तान से हारने के बाद उनके और कोहली के बीच काफी मतभेद सामने आए थे। इस कारण से ही कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

“मैंने सबकुछ हासिल कर लिया है”: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा है कि उन्होंने बतौर कोच सब हासिल कर लिया है। रवि शास्त्री के कोच पद पर रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ,टेस्ट क्रिकेट में पांच साल नंबर एक पर बनी रही। शास्त्री ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कोच पद से उनका कार्यकाल समाप्त होना उनके लिए भी बेहद निराशाजनक रहेगा, लेकिन इस दौरान उन्होंने शानदार खिलाड़ियों और व्यक्तियों के साथ काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *