लखीमपुर खीरी, 18 मई। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में स्थित शिव मंदिर गोला कॉरिडोर के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा रही है। रविवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोला पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण स्थल का गहन निरीक्षण करते हुए प्रगति की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अभियंता विवेक बाजपेई को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह परियोजना श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा हो और इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। एडीएम ने कहा कि गोला कॉरिडोर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से एक अहम परियोजना है, बल्कि यह स्थानीय विकास, पर्यटन और आस्था के संगम को नई पहचान देगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार मौजूद रहे।